पहले टी-20 मुक़ाबले में महानिधि टाइगर्स 10 रनों से जीता

नोएडा में खेले जा रहे हैं मधू क्रिकेट कप के पहले टी-20 मुक़ाबले में महानिधि टाइगर्स ने शिवा पैंथर्स को 10 रनों से हराया.

टॉस महानिधि टाइगर्स के कप्तान सचिन शुक्ला ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया, महानिधि टाइगर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने अपने दो विकेट 11 रन के स्कोर पर गंवा दिए.फिर कार्तिक आनंद ने टीम को संभाला और पहले सोनू के साथ 23 रन की और फिर सचिन शुक्ला के साथ 20 गेंदों पर 20 रन की साझेदारी की और टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकाला.

कार्तिक को कृष्णा ने देव के हाथों कैच करा दिया, जिससे महानिधि की टीम एक बार फिर लड़खड़ा गई.नंबर आठ पर बल्लेबाज़ी करने आए हैं महेंद्र राजपूत ने मोर्चा संभाला और टीम की तरफ़ से 24 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली जिससे टीम को 112 के स्कोर तक पहुंचाया.

महानिधि टाइगर्स की तरफ से महेंद्र राजपूत ने सर्वाधिक 32 रन कार्तिक आनंद ने 25 गेंदों पर 28 रन कप्तान सचिन शुक्ला ने 17 रनों की पारी खेली. शिवा पैंथर्स की तरफ से रक्षांश ने 3 ओवरों में 21 रन देकर 3 विकेट लिए,इरशाद व सक्षम ने 2-2 विकेट प्राप्त किये.

112 रनों के छोटे से स्कोर का पीछा करने उतरी शिवा पैंथर्स की बल्लेबाज़ी काफ़ी निराशाजनक रही मात्र दो ही बल्लेबाज़ दहाई का आंकडा छू सके.पैंथर्स की तरफ से चेतन राजपूत ने 28 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 41 रन की पारी खेली, जो मैच की सबसे बड़ी पारी थी.

इस पारी के बाबजूद चेतन टीम को जीत नहीं दिला सके टीम 102 रन पर सिमट गयी,काव्य पाठक ने टीम के लिए 11 रन का योगदान दिया. महेंद्र राजपूत और गौरव मिश्रा ने अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए 3-3 और आयुष सिंह ने 2 विकेट लिए.

     View this post on Instagram

A post shared by DNS SPORTS PROMOTION (@dnssportspromotion)

महानिधि टाइगर्स ने पहला मुकाबला 10 रन से जीत लिया.गेंद व बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने वाले महेंद्र राजपूत को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. अगला मुकाबला 27 सितम्बर को सुबह 11 बजे से खेला जायेगा.

Leave a Comment